OO हरियाणा में पत्नी का अपने प्रे
मी पुलिस वाले के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली।अब ये वीडीओ सामने आया है,जो वायरल हो रहा है।पत्नी पति से लाखों रुपए झटक चुकी थी और अब उसे पिता की हत्या कर पुश्तैनी जमीन बेचने का दबाव डाल रही थी।पति भी पत्नी से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आया था और अब फांसी लगाने से पहले अपनी पीड़ा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई।
TTN Desk
हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव में मगन उर्फ अजय (27) ने अपनी पत्नी दिव्या के कथित प्रेमी दीपक, एक पुलिस इंस्पेक्टर, के साथ वायरल अश्लील वीडियो देखने के बाद आत्महत्या कर ली। मृतक ने रोते हुए सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसने पत्नी और प्रेमी पर मानसिक प्रताड़ना और 5 लाख रुपये की मांग का आरोप लगाया।
O आत्महत्या से पहले पत्नी और बॉयफ्रेंड को दोषी ठहराया
अपने वीडियो में रोते हुए मगन ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपनी पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। उसने बताया कि उसकी पत्नी दिव्या के दीपक नाम के एक पुलिसकर्मी के साथ प्रेम संबंध हैं, जो महाराष्ट्र के संभाजी नगर (पहले औरंगाबाद) में रहता है। मगन के अनुसार, इन दोनों ने मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा था।
O पिता की हत्या कर पुश्तैनी जमीन बेचने का दबाव
मगन ने आरोप लगाया कि दिव्या और दीपक उस पर अपने पिता की हत्या कर पुश्तैनी जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे। वे चाहते थे कि वह जमीन बेचकर मुंबई में फ्लैट खरीदें। मगन ने कहा कि वह अपने पिता की हत्या नहीं कर सकता, इसलिए आत्महत्या कर रहा है।
O प्रमोशन के लिए मांगे 5 लाख, साढ़े 3 लाख दिए
मगन ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि उसकी पत्नी के प्रेमी दीपक को अपने प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत थी और इसके लिए उन दोनों ने उस पर दबाव डाला। मगन ने बताया कि उसने पहले गेहूं बेचकर दिव्या को डेढ़ लाख रुपये दिए और फिर 9 जून 2025 को सोने का कड़ा गिरवी रखकर 2 लाख रुपये और दिए। उसने यह भी बताया कि इन सभी ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड घर पर एक कॉपी में है। इसके बावजूद वे उससे डेढ़ लाख रुपये और मांग रहे थे।
O दिव्या की पहले भी हो चुकी थी शादी, एक बच्चा भी
मगन ने वीडियो में बताया कि उसकी शादी के डेढ़ साल बाद उसे पता चला कि दिव्या की पहले भी शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है। उसने बिना तलाक लिए मगन से शादी की थी। मगन ने एक वकील से सलाह ली थी जिसने उसे दिव्या पर केस करने को कहा था, क्योंकि हिंदू धर्म में बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं की जा सकती। हालांकि, मगन ने कोई शिकायत नहीं की और दिव्या के पहले पति से पीछा छुड़ाने के लिए उसे पैसे भी दिए थे।
O लड़के सही होते हुए भी गंवा देते हैं जान
मगन ने सोशल मीडिया पर डाली गई अपनी वीडियो में पानीपत की अपनी मुंहबोली बहन सविता आर्य को भी संदेश दिया, जो लड़कियों के लिए काम करती हैं। मगन ने कहा मेरी एक मुंहबोली बहन है सविता आर्य, जो पानीपत की रहने वाली है और लड़कियों के लिए काम करती है। मैं सविता को मैसेज देना चाहता हूं कि लड़की गलत होते हुए भी आंसू बहाकर ठीक हो सकती है, लेकिन लड़का सही होते हुए भी अपनी जान गंवा देता है। कुछ काम लड़कों के लिए भी कर ले मेरी बहन।
O सांसद और विधायक के लिए संदेश
मगन ने अपने वीडियो में रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम के विधायक बलराम दांगी के लिए भी एक भावुक संदेश छोड़ा। उसने उनसे विनती की कि उसके मरने के बाद उसका बेटा उसके माता-पिता के साथ ही रहे, क्योंकि उनका बेटा दुनिया से जा रहा है। उसने सांसद और विधायक से उसके घर जाकर उसके माता-पिता को यह भरोसा दिलाने का अनुरोध किया कि उनका पोता हमेशा उनके पास रहेगा और कोई भी उसे उनसे छीन नहीं सकेगा।
O सोशल मीडिया पर पसंद कर की लव मैरिज
परिजनों ने बताया कि 2019 में मगन की दिव्या से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी। इसके बाद उन दोनों ने रजिस्टर्ड शादी कर ली। शुरुआत में घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन दिव्या ने जब एक बेटे को जन्म दिया तो परिवार वाले भी मान गए।
O नौकरी करती थी, लेकिन बताती नहीं थी
परिजनों का कहना है कि दिव्या कोई नौकरी करती थी, लेकिन जब उससे पूछा जाता था कि वह क्या काम करती है तो वह कभी बताती नहीं थी। वह नौकरी के बहाने कई दिनों तक घर से बाहर रहती थी। इसी दौरान वह महाराष्ट्र भी गई होगी, जहां वह महाराष्ट्र पुलिस के कर्मी दीपक से मिली होगी।
O 20 मार्च को घर से गई, लौटी नहीं
मगन के परिजनों ने बताया कि दिव्या 20 मार्च 2025 को नौकरी के सिलसिले में बाहर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसके बाद उससे 1-2 बार फोन पर बात हुई, लेकिन वह कभी घर नहीं लौटी। बाद में पता चला कि वह अपने बॉयफ्रेंड दीपक के पास महाराष्ट्र के इगतपुरी में रह रही है। वहीं से वह मगन को फोन कर परेशान कर रही थी।
O दिव्या की तलाश में जुटी पुलिस
थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय ने बताया है कि पुलिस दिव्या की तलाश कर रही है। पुलिस की एक टीम रविवार को दिव्या के मायके नारनौंद, हिसार भी गई थी, लेकिन दिव्या का अपने परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं है। एएसआई का कहना है कि दिव्या को उसके घरवालों ने भी वर्षों से नहीं देखा है। फिलहाल, पुलिस मगन की कॉल डिटेल और बैंक डिटेल निकलवा रही है। सभी सबूत इकट्ठा करने के बाद जल्द ही एक टीम दिव्या की तलाश में महाराष्ट्र के लिए रवाना की जाएगी।