TTN डेस्क
पुट्टपर्थी (आंध्र प्रदेश), 19 नवंबर 2025
श्री सत्य साई बाबा की जन्म शताब्दी के भव्य समारोह में आज बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंच से जो संदेश दिया, वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजन की शोभा बढ़ा रही थी।
ऐश्वर्या राय ने सत्य साई बाबा की मूल शिक्षाओं को अपने शब्दों में इस तरह प्रस्तुत किया…
“एक ही जाति है – मानवता की जाति
एक ही धर्म है – प्रेम का धर्म
एक ही भाषा है – हृदय की भाषा
और एक ही ईश्वर है – जो सर्वव्यापी है।”
उन्होंने कहा, “सच्चा नेतृत्व सेवा है और मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है।”
ऐश्वर्या के इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी गंभीर मुद्रा में ध्यान से संबोधन को सुनते दिखे।अपने संबोधन के अंत में ऐश्वर्या ने मंच पर उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा,
“आपकी उपस्थिति इस पवित्र आयोजन को और भी पावन बना रही है। आपका जीवन भी सत्य साई बाबा के इसी संदेश का जीवंत उदाहरण है – सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने मंच से उतरकर प्रधानमंत्री मोदी के चरण स्पर्श किए तो मोदी ने अपने स्थान पर बैठे बैठे ही उन्हें मुस्कुराते हुए आशीर्वाद दिया। 

जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति में सम्मान और विनम्रता का सुंदर प्रदर्शन बताया।
कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
ऐश्वर्या का यह संबोधन और चरण-स्पर्श का दृश्य आज शाम से हर न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।
हैशटैग #OneReligionLove और #SathyaSai100 पूरे देश में टॉप ट्रेंड्स में शामिल हैं।
सत्य साई बाबा की जन्म शताब्दी समारोह 23 नवंबर तक विभिन्न आध्यात्मिक और सेवा कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा।


