अब आएगी निर्माण में तेजी : दर्री में बनने वाले 1320 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए आईआरएफसी से मिला 12640 करोड़ का ऋण

TTN डेस्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी (CSPGCL) की महत्वाकांक्षी कोरबा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना (2×660 मेगावाॅट क्षमता) के क्रियान्वयन को गति देने के लिए एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। कंपनी ने इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के साथ ₹12,640 करोड़ के ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2025 में इस परियोजना का कार्यारंभ किया था। बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे।
परियोजना के लिए वित्त व्यवस्था को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा था। यह ऋण अनुबंध CSPGCL को लंबी अवधि और कम दरों पर प्राप्त हुआ है, जिससे परियोजना को वित्तीय स्थिरता मिलेगी और यह समय पर पूरी हो सकेगी, जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।
शुक्रवार को रायपुर में हुए इस अनुबंध पर पाॅवर कंपनी की ओर से श्री संदीप मोदी (कार्यपालक निदेशक-वित्त) और श्री सी एल नेताम (कार्यपालक निदेशक-परियोजना) तथा IRFC की ओर से श्री नव गोयल (महाप्रबंधक) ने हस्ताक्षर किए।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रदेश के ऊर्जा सचिव, डॉ. रोहित यादव (IAS) ने इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।