TTN डेस्क
कोरबा (छ.ग.): ज़िला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी कार्यालय, कोरबा द्वारा महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (UIPA) योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
0 कलेक्टर होंगे समिति के अध्यक्ष
26 सितंबर 2025 को जारी इस संशोधित आदेश के अनुसार, समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर, कोरबा होंगे। समिति के सचिव का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कोरबा को सौंपा गया है।
इस समिति में नगर पालिक निगम, कोरबा के आयुक्त, लीड बैंक मैनेजर (एस.बी.आई. शाखा), ज़िला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री योगेश जैन, तथा उद्योग एवं ग्रामोद्योग विभाग के ज़िला प्रबंधक सहित अन्य प्रमुख अधिकारी भी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।
0 नए सदस्य सचिवों को किया गया शामिल
संशोधित आदेश में चार मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है, ताकि योजना का क्रियान्वयन स्थानीय स्तर पर सुचारु रूप से हो सके। ये अधिकारी निम्नलिखित नगरीय निकायों का प्रतिनिधित्व करेंगे:
* मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, दीपका
* मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, कटघोरा
* मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत, पाली
* मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत, छुरीकलां
यह समिति UIPA योजना से जुड़े कार्यों की निगरानी और समन्वय का कार्य करेगी, जिससे नगरीय क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।


