




00 छत गिरने से गई 6 की जान,6 अन्य घायल, बचाव अभियान जारी
TTN डेस्क
रायपुर, छत्तीसगढ़।
शहर के बाहरी इलाके सिलतरा क्षेत्र में स्थित गोदावरी इस्पात संयंत्र में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें छह श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब संयंत्र में काम चल रहा था और एक छत जैसा भारी ढांचा अचानक वहाँ कार्यरत लोगों पर गिर पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया, “हमें गोदावरी इस्पात के पास छत गिरने से लोगों के फँसने की सूचना मिली थी। पुलिस और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और बचाव अभियान शुरू किया गया।”
अधिकारी ने पुष्टि की कि अब तक मलबे से छह शव बरामद किए गए हैं और छह घायलों को बचाया गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि घटनास्थल पर अभी भी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके चलते तलाशी और बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।


