बरेली बवाल : योगी ने कहा, “मौलाना भूल गया कि किसका शासन है…आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएगी” ,मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार

00 ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर सख्त कार्रवाई

00 बरेली बवाल पर सीएम योगी की सख़्त टिप्पणी

TTN डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को श्रावस्ती पहुँचकर बरेली बवाल पर कड़ा रुख़ अपनाया। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग हैं, जिनको शांति व्यवस्था और लोक कल्याण अच्छा नहीं लगता।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब भी हिंदुओं का त्योहार आता है, “उनको गर्मी आने लगती है। उनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है।” इस संदर्भ में, योगी ने सीधे मौलाना तौकीर रजा को निशाने पर लेते हुए कहा, “मौलाना भूल गया कि शासन किसका है? वो मानता था कि धमकी देंगे और ज़बरदस्ती जाम कर देंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया, “हमने कहा कि जाम नहीं होगा। कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे। ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी।”

0 ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: कानपुर से शुरू होकर कई शहरों तक फैला

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद की शुरुआत 4 सितंबर को कानपुर में हुई थी। बारावफ़ात (ईद मिलाद-उन-नबी) के जुलूस के दौरान एक समूह ने जुलूस मार्ग पर ‘I Love Muhammad’ लिखा एक बैनर/लाइटबोर्ड लगाया, जिसका स्थानीय हिंदू संगठनों ने विरोध किया। पुलिस ने बैनर हटाकर 9 लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की, और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ FIR दर्ज की गई। विवाद इसके बाद बढ़ गया और कई अन्य शहरों व राज्यों में ‘I Love Muhammad’ के समर्थन में रैलियाँ, बैनर और पोस्टर लगे।

0 “आई लव महादेव” के होर्डिंग लगे

हिंदू समुदाय ने इसके जवाब में “I Love Mahadev/Mahaakaal” जैसे बैनर लगाए।
लखनऊ और बाराबंकी में तनाव, पुलिस का एक्शन मोड
बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर बवाल के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं। पुलिस ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ़्तार किया है, 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

0 मौलाना को जेल,लखनऊ में “आई लव योगी/बुलडोजर ” के पोस्टर

मौलाना को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है और 2,000 अज्ञात लोगों पर 5 थानों में मुक़दमे दर्ज किए गए हैं।
इस बीच, लखनऊ की सड़कों पर ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी’ और ‘आई लव बुलडोजर’ लिखे नए होर्डिंग लगवाए गए हैं, जो सीएम योगी के सख़्त रुख़ के समर्थन को दर्शाते हैं। वहीं, बाराबंकी में शुक्रवार देर रात ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर फाड़ने पर हंगामा हुआ, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुँचकर हालात को क़ाबू में किया।

0 योगी का ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर माहौल ख़राब करने पर वार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवादित नारे के संदर्भ में कहा कि ये लोग ‘आई लव मोहम्मद’ कहकर शारदीय नवरात्र में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस्लाम में बुतपरस्ती (मूर्तिपूजा) के विरोध का हवाला देते हुए कहा, “वो उनका विषय है, उनकी फ़िलॉसफ़ी है। हम तो मूर्तिपूजक हैं, हम निराकार ब्रह्म की उपासना कहते हैं।” योगी ने चेतावनी दी, “मां चंडी आप लोगों को माफ़ नहीं करेंगी। आप लोग अपने घरों में आस्था करिए। ये सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।” यह टिप्पणी माहौल ख़राब करने के प्रयासों और सुरक्षा के प्रति सरकार की कथित जीरो टॉलरेंस की नीति को रेखांकित करती है।