देखें वीडीओ…कोरबा: विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए गुरुद्वारा साहिब में विशेष अरदास

 

OO ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुरुद्वारे में मृतकों की आत्मिक शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु हुई प्रार्थना; परिजनों को संबल देने की कामना

TTN Desk

कोरबा, छत्तीसगढ़ –अहमदाबाद में हाल ही में हुई एक हृदयविदारक विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति और उनके परिजनों को इस असहनीय पीड़ा से उबरने की शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से, मंगलवार, 17 जून, 2025 को श्री गुरुद्वारा साहिब, ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा में एक विशेष अरदास (प्रार्थना) का आयोजन किया गया।
यह दुखद घटना, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है, के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और सामूहिक रूप से उनके लिए प्रार्थना करने हेतु संगत ने गुरुद्वारे में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष शबद-कीर्तन और पाठ से हुई, जिसके बाद एक विशेष अरदास की गई।
इस अरदास का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना में असमय काल का ग्रास बने सभी यात्रियों की आत्माओं को चिर शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करना था। उन्होंने कमिटी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यों की भावनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि “यह एक ऐसा दुखद समय है जब हमें एकजुट होकर शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए। हमारी प्रार्थना है कि भगवान उन्हें इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति दे।”

O कठिन समय में एकजुटता और करुणा ही महत्वपूर्ण

अरदास के दौरान, दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की गई। श्रद्धालुओं ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे कठिन समय में एकजुटता और करुणा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

O मानवीयता और एकजुटता का संदेश

यह विशेष अरदास कोरबा के सिख समुदाय की ओर से आपदा की इस घड़ी में मानवीय संवेदना और एकजुटता का एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसने यह संदेश दिया कि दुख की घड़ी में पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।