देखिए वीडीओ…कोरबा : नर्सिंग होम के केबिन में ही डॉ सुबोध थवाईत पर युवक ने हाथ छोड़ा,हाथापाई की,डॉक्टरों में रोष

कोरबा।कोसाबाड़ी स्थित थवाईत नर्सिंग होम के संचालक और वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुबोध थावाइत के साथ मरीज के परिजन ने नर्सिंग होम के उनके केबिन में ही बात करते करते अचानक थप्पड़ चला दिया वो तो डॉ ने तेजी से अपना चेहरा घूमा लिया तो लगा नहीं पर जब डॉ बचाव करने लगे तो हाथापाई के साथ अभद्रता की। इस सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।सीसीटीवी में घटना की तारीख 16 जून दर्ज है किन्तु अब पुलिस में रिपोर्ट के बाद सामने आई है।

O क्या है सीसीटीवी फुटेज में

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी कुछ पल तक डॉ से वार्तालाप कर रहा है फिर अपने मोबाइल को स्क्रॉल कर डॉ को कुछ दिखाने लगता है और फिर खड़ा हो कर उनसे बात करने लगता है और अचानक थप्पड़ चला देता है।शोर सुनकर डॉ का स्टाफ और मरीज वहां आ जाते है और बीच बचाव करते है।

O क्या थी नाराजगी..?

जानकारी के अनुसार डॉक्टर से विवाद करने वाले शख्स का आरोप था कि उसने अपने बच्चे का डॉक्टर सुबोध से इलाज कराया था, लेकिन स्वस्थ होने की बजाय बच्चे की तबीयत और खराब हो गई।उसे रायपुर ले जाया गया, जहां काफी प्रयास के बाद चिकित्सकों ने बच्चे की जान बचाई। इस बात को लेकर बातचीत के दौरान उत्तेजित शख्स ने डॉ सुबोध पर हाथ छोड़ दिया। मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हैं।अब विवाद की क्या वजह क्या थी यह तो आरोपी के पकड़े जाने पर पूरी तरह से स्पष्ट होगा।

O सिविल लाइन थाने में डॉ थवाईत ने दर्ज कराया मामला

डॉक्टर सुबोध थवाईत ने मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी है।मारपीट करने वाला शख्स कौन है और कहां का निवासी है, इसकी जानकारी अब तक पुलिस के पास नहीं है।पुलिस आरोपी के बारे में समग्र जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।

O डॉक्टरों में रोष,आरोपी पर हो सख्त कार्यवाही

वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुबोध के साथ की गई मारपीट और अभद्रता की निंदा हो रही है। निजी अस्पताल संचालकों ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

O पुलिस कर रही आरोपी की पतासाजी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे ।