देखिए फोटो ,वीडीओ…कोरबा : कटघोरा फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, यूपी से ‘शूटर’ 10 हजार में बुलाया गया… कट्टा ,बाइक भी जब्त

TTN डेस्क

कोरबा: कोरबा जिले के कटघोरा स्थित कसनिया में हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। हिरासत में लिए गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा और कारतूस बरामद कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश (यूपी) से एक शूटर को 10,000 रुपये की सुपारी देकर बुलाया गया था।
इस मामले में पुलिस ने कोरबा निवासी हर्ष सिंह और शक्ति सिंह को भी हिरासत में लिया है।वही एक तीसरे युवक से पूछताछ कर रही है ,जिसके बारे में पता चला है कि शूटर को उसके घर में रुकवाया था।

0 यूपी का ‘शूटर’ गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना नाम दुर्गेश पाण्डेय बताया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में दुर्गेश पाण्डेय ने स्वीकार किया है कि शुरुआत में तौकिफ़ नामक व्यक्ति के पैर पर गोली चलाने की योजना थी, लेकिन बाद में उसके घर पर गोली चलाने का फैसला किया गया। इस मामले में कुल तीन आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली है।

0 ऐसे पकड़ा गया शूटर

हिरासत में लिया गया आरोपी बीती रात घटना के बाद बस से भागने की फिराक में था, तभी उसे पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद बाइक एक्सीडेंट होने पर आरोपी ने कपड़े बदलकर बस से भागने की कोशिश की थी।पुलिस ने उक्त बाइक भी जप्त कर ली है,जो कोरबा परिवहन विभाग से ही रजिस्टर्ड है,पुलिस इसके नंबर के सहारे भी आगे जांच कर रही है।

0 हथियार बरामद

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए कारतूस को कल ही बरामद कर लिया था, वहीं देशी कट्टा आज कसनिया स्कूल के पास पाइप और झाड़ी के बीच छिपा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

0 कहीं मामले की जड़ में ये मामला तो नहीं !,पुलिस सतर्क

इस पूरी घटना के पीछे कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है। जिस तरह से पीड़ित पक्ष के एक रिश्तेदार ने अपने भाई के कोर्ट केस का जिक्र किया है, उससे यह चर्चा पूरे इलाके में है कि यह घटनाक्रम तौफीक के बहुचर्चित प्रेम विवाह प्रकरण से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ हो सकता है।पुलिस भी इस बिंदु को ध्यान में रख सतर्क है और एहतियातन अतिरिक्त बल भी कटघोरा बुला लिया गया है।उच्च अधिकारियों की देखरेख में सभी पहलुओं की जांच हो रही है।

0 फरार आरोपियों की तलाश जारी

फरार अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस की तत्परता से की जा रही जांच से उम्मीद है कि इस पूरे मामले का जल्द ही पर्दाफाश हो जाएगा।