कोरबा में धर्मांतरण के प्रयास पर फिर बवाल , पास्टर फरार


00 तिलकेजा में बजरंग दल का विरोध, तनाव गहराया

TTN डेस्क

कोरबा: जिले में कथित धर्मांतरण की गतिविधियों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा में एक बार फिर ऐसे ही मामले को लेकर बजरंग दल और ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया, जिसके चलते पास्टर फरार हो गया और गांव में विवाद की स्थिति बन गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कलमीभाठा में संतोष श्रीवास नामक पास्टर के घर गुपचुप तरीके से प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें करीब 15 से 20 लोग मौजूद थे।

0 प्रार्थना नहीं, सुनियोजित धर्मांतरण का आरोप

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इस गतिविधि का कड़ा विरोध किया। उनका आरोप है कि यह महज धार्मिक प्रार्थना नहीं, बल्कि धर्मांतरण कराने का सुनियोजित प्रयास था। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पास्टर संतोष श्रीवास लंबे समय से लोगों को अपने घर पर एकत्रित कर धर्मांतरण की गतिविधियों में शामिल थे, और ग्रामीणों के कई बार मना करने के बावजूद यह जारी थी।
विरोध तेज होते ही पास्टर संतोष श्रीवास मौके से फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और विवाद गहरा गया।

उरगा थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद किसी तरह विवाद को शांत कराया।

0 पुलिस की चेतावनी के बावजूद जारी थी गतिविधि

पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि उरगा थाना पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक (पास्टर) को पहले भी कई बार समझाया था और नोटिस भी जारी किया था। इसके बावजूद गतिविधि जारी रहना स्थानीय लोगों के बीच गहरा असंतोष पैदा कर रहा है। हालांकि, इस घटना के संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, हालांकि गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

0 दो हफ्ते में दूसरी बड़ी घटना: पथरीपारा में भी हो चुका है बवाल

यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि कुछ ही दिन पहले कोरबा के पत्थरीपारा क्षेत्र में भी धर्मांतरण के प्रयास को लेकर बड़ा बवाल हो चुका है।

* पत्थरीपारा में देर रात हुई ऐसी ही एक घटना को लेकर जमकर विवाद हुआ था।

* इस घटना के अगले दिन, सिविल लाइन थाना परिसर में हिंदू संगठन और ईसाई समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे।

* स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई थी कि पुलिस को दोनों पक्षों को शांत कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।

0 बजरंग दल ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

धर्मांतरण की लगातार हो रही कोशिशों से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। वहीं, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि धर्मांतरण की कोशिशें इसी प्रकार जारी रहीं, तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
प्रशासन के लिए अब यह एक बड़ी चुनौती है कि वह क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द कैसे बनाए रखे।