जबलपुर/कोरबा : जबलपुर के मिलौनीगंज चौक छोटा फुहारा निवासी श्रीमती अर्चना त्रिवेदी का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे ज्योति प्रकाश त्रिवेदी की पत्नी और नगर पालिक निगम कोरबा के उपायुक्त बी पी त्रिवेदी की भाभी थी।
O हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार आज सुबह 9 बजे करियापाथर मुक्तिधाम ,जबलपुर में सम्पन्न हुआ।
O दी गई श्रद्धांजलि
श्रीमती अर्चना त्रिवेदी के निधन की खबर सुनकर उनके परिवार और मित्रों में शोक की लहर है। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की हैं।