00 रायपुर पुलिस ने रोका; कलेक्टर पर ‘हिटलरशाही’ और भ्रष्टाचार का आरोप फिर भी बीजेपी में ही रहूंगा
00 पूर्व मंत्री ने कहा : वरिष्ठ मानते तो बात भी मानते,लोग कह रहे अगली बार 10/15 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी
TTN Desk
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर को शनिवार की सुबह राजधानी रायपुर में नजरबंद कर दिया गया है। वह कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हाउस के बाहर धरना-प्रदर्शन करने जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस अधिकारियों ने उन्हें उनके ठहरने के स्थान गहोई हाउस पर रोक लिया।
0 क्या है पूरा मामला?
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने बीते दिनों कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं पर गंभीर शिकायतें की थीं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वह राजधानी में धरना देंगे। इसी के तहत, शनिवार सुबह ननकीराम कंवर धरना देने के लिए निकले थे।
0 धरना देने से पहले ही रोके गए
पूर्व गृह मंत्री शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे थे और उन्होंने धरने के संबंध में रायपुर जिला प्रशासन को पत्र भी दिया था। उन्हें सुबह 10:30 बजे धरने पर बैठना था। जैसे ही वह धरना स्थल के लिए निकले, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और उन्हें गेहोई भवन में नज़रबंद कर दिया गया।
0 कलेक्टर पर क्या हैं गंभीर आरोप?
ननकीराम कंवर ने कलेक्टर अजीत वसंत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं …
* ‘हिटलरशाही’ प्रशासन: उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर ‘हिटलरशाही’ तरीके से प्रशासन चला रहे हैं।
* अरबों की ठगी: उन्होंने कहा कि कलेक्टर की सीधी संलिप्तता से 40,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं से अरबों रुपये की ठगी हुई है।
* करोड़ों की अनियमितता: मालगॉंव और रलिया में फर्जी मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं।
* राजनीतिक बदले की भावना: कंवर ने यह भी आरोप लगाया कि कलेक्टर भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को टारगेट कर रहे हैं। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के मकान गिराने और राइस मिल व पेट्रोल पंप को सील करने जैसी घटनाएं शामिल हैं।
0 जांच का आदेश, लेकिन पुष्टि नहीं
राज्य शासन ने ननकीराम कंवर के शिकायत पत्र पर बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा है। हालांकि, सुनील जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें अभी तक शासन की ओर से लिखित आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते ही वे जांच कर रिपोर्ट सौंप देंगे। सरकार की ओर से यह बताया जा रहा है कि इस मामले में जांच के आदेश जारी हो चुके हैं और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0 पूर्व मंत्री का कड़ा रुख
नजरबंद किए जाने के बाद ननकीराम कंवर गेट कूदकर बाहर निकलने की कोशिश में लगे रहे। उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि लोग कह रहे है कि अगर यही रवैया रहा तो अगली बार भाजपा की सरकार नहीं बनेगी।वरिष्ठ आदिवासी नेता मानते तो बात को मानते।उनका कहना है कि कलेक्टर के ट्रांसफर की बात लिखित में दे।भला ऐसी सरकार किस काम की।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रायपुर में है और उनसे कोई बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे केंद्र से जुड़े मसले पर बात होती है।धरना स्थल जाने की ही बात कहते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे एक मजबूत रॉड दे दीजिए,मै अभी ताला तोड़ कर निकल पड़ूंगा।वे मैन गेट पर कुर्सी के ऊपर खड़े हो मीडिया वालों से बात कर रहे थे।
0 पहले भी चर्चा में रहा टकराव
यह विवाद पहले भी चर्चा में रहा है, जब कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी एक फेसबुक पोस्ट पर नोटिस भेजा था, जिसमें कलेक्टर ने कहा था कि पोस्ट उनकी छवि खराब करती है और सामाजिक वैमनस्य फैलाने की मंशा रखती है।फेसबुक की वो पोस्ट राज्यपाल को खड़े खड़े ज्ञापन देते कंवर और वहीं सामने सोफे पर बैठे कलेक्टर के मामले को ले कर जुड़ी थी।यूं कांग्रेस के निशाने पर वे पहले से रहे है।