देखिए वीडीओ…कोरबा : बेल्ट से दौड़ा दौड़ा कर दो युवकों को पीटा ,सरेआम क्रूरता और कानून व्यवस्था पर सवाल

TTN डेस्क

कोरबा: दशहरा (2 अक्टूबर) के पावन अवसर पर, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरमोरा अटल आवास से एक अत्यंत शर्मनाक और विचलित करने वाली घटना सामने आई है। जिसका क्रूर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक युवक ने सरेआम दो अन्य युवकों को बेल्ट से करीब आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। यह नृशंस कृत्य कानून और मानवता को शर्मसार करने वाला है।

0 तमाशबीनों की चुप्पी और क्रूरता का प्रदर्शन

इस घटना का सबसे चौंकाने वाला और निंदनीय पहलू यह रहा कि जब यह क्रूरता का नंगा नाच चल रहा था, तब आस-पास खड़े लोग इसे रोकने के बजाय मूकदर्शक (तमाशबीन) बने रहे और कई लोगों ने अपने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया। यह सामूहिक निष्क्रियता समाज की संवेदनहीनता को दर्शाती है।
बेरहमी से पीटे जा रहे दोनों ग्रामीण युवक हमलावर से हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन नशे में धुत युवक उन्हें लगातार पीटता रहा।

0 “भगवा राज” के नारे के साथ नशे में की गई पिटाई

प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह पूरी घटना नशे की हालत में की गई। पिटाई करने वाला युवक खरमोरा का, जबकि पीड़ित मुड़ापार के बताए जा रहे हैं।
सबसे आपत्तिजनक बात यह है कि इस हिंसक करतूत के दौरान, हमलावर युवक किसी व्यक्ति को गाली देते हुए ‘भगवा राज जिंदाबाद’ के आपत्तिजनक नारे लगा रहा था। हिंसा और गुंडागर्दी के साथ किसी भी पवित्र प्रतीक या नारे का इस्तेमाल करना अत्यंत घोर निंदनीय है और यह पूरे मामले को एक गंभीर और संवेदनशील मोड़ देता है।

0 खरमोरा अटल आवास: नशेड़ियों के उत्पात का गढ़

यह घटना स्पष्ट रूप से खरमोरा अटल आवास क्षेत्र में नशेड़ियों के बढ़ते उत्पात और कमजोर होती कानून व्यवस्था को उजागर करती है, जिससे स्थानीय लोग भय और परेशानी में जी रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पहले भी मारपीट की गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं।

पुलिस प्रशासन को इस वायरल वीडियो और सरेआम हुई गुंडागर्दी पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, दोषी हमलावर के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह की सार्वजनिक क्रूरता पर सख्त कार्रवाई ही समाज में कानून का डर बनाए रख सकती है।