कोरबा : 16 सितंबर को सचिन पायलट आयेंगे,कांग्रेस के प्रदर्शन में होंगे साथ

00 टीपी नगर कार्यालय में कांग्रेस की बैठक : मशाल जुलूस की तैयारी

TTN डेस्क

कोरबा, 14 सितंबर – आगामी 16 सितंबर को होने वाले मशाल जुलूस की तैयारियों के लिए आज शनिवार को टीपी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

0 राहुल गांधी के आह्वान पर जागरूकता अभियान

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरबा में भी मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

0 सचिन पायलट और जरिता लैतफ्लांग होंगी शामिल

इस मशाल जुलूस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ ही प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी और एआईसीसी सचिव सुश्री जरिता लैतफ्लांग, पूर्व मेयर राजकिशोर प्रसाद, हरीश परसाई, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू लाल यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।