TTN Desk
लखनऊ के पत्रकार रविश जैदी, जो पिछले 15 वर्षों से ईरान में एक समाचार चैनल के लिए काम कर रहे हैं, हाल ही में इजरायली मिसाइल हमले में चंद सेकंडों के अंतर से बाल-बाल बच गए। उनके पिता अमीर अब्बास जैदी ने बताया कि हमले के दौरान रविश अपने चैनल के कार्यालय में थे, जहां लाइव प्रसारण के बीच मिसाइल गिरी। रविश ने हमले के बाद भी अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी और ईरान छोड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपने पिता से कहा, “हमारी किस्मत में शहादत नहीं थी, इसलिए बच गए। फर्ज निभा रहे हैं।”
O स्टूडियो में लाइव प्रसारण के दौरान गिरी मिसाइल
16 जून 2025 को, इजरायल ने तेहरान स्थित सरकारी चैनल IRIB मुख्यालय पर हवाई हमला किया, जब सहर इमानी लाइव प्रसारण में थीं. हमले के दौरान स्टूडियो में धुआं और मलबा भर गया. इन हालात में भी साहस और आत्मविश्वास से भरीं सहर को प्रसारण बीच में छोड़कर वहां से जाना पड़ा लेकिन टीवी का अगला फ्रेम दंग कर देने वाला था. सहर ने कुछ ही समय बाद दूसरे स्टूडियो से प्रसारण जारी रखा. इस दौरान उनके चेहरे पर खौफ नहीं था.
O पिता की भावनाएं: गर्व और चिंता का मिश्रण
अमीर अब्बास जैदी भावुक होकर बताते हैं कि उन्हें अपने बेटे की सलामती की राहत है, लेकिन उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता भी है। उन्होंने कहा, “वो कहता है कि बड़े शहरों में जिंदगी सामान्य है, माहौल युद्धग्रस्त नहीं लगता।” हालांकि, रविश की मां के हाल ही में निधन के बाद भी वह उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके, जिससे परिवार का दुख और बढ़ गया। एक अन्य बयान में उन्होंने कहा, “अगर बेटा कौम के लिए शहीद हो जाए, तो भी कोई गम नहीं।”
O ईरान में फंसे भारतीयों के परिजनों की गुहार
लखनऊ और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से कई भारतीय, जो नौकरी, पढ़ाई, या धार्मिक यात्रा के लिए ईरान में हैं, युद्ध जैसे हालात में फंसे हुए हैं। उनके परिजन चिंतित हैं और भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि मिसाइल हमलों और धमाकों के बीच उनके अपनों की जान खतरे में है। एक परिजन ने कहा, “फ्लाइटें बंद हैं, पैसे खत्म हो रहे हैं, सरकार किसी भी तरह उन्हें निकाले।
O भारत सरकार की कोशिशें और हालात
भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए दिल्ली में 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया है। अब तक 110 भारतीय मेडिकल छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते सुरक्षित निकाला गया है। हालांकि, अभी भी कई भारतीय वहां फंसे हैं, और उनके परिजन दूतावास से लगातार संपर्क में हैं।
O ईरान-इजरायल युद्ध का ताजा हाल
ईरान और इजरायल के बीच सात दिनों से जारी युद्ध में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि ईरान ने तेल अवीव और यरुशलम पर हमले किए। इस संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए हैं, और क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ रही है।