TTN खास…अवैध घुसपैठ का खौफनाक जाल : 13 गुजराती तेहरान में बंधक बने, 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई

00 डंकी रूट के एजेंटों का क्रूर चेहरा: नंगा कर पीटा,पिटाई का वीडियो परिजनों को भेजा

TTN डेस्क

गांधीनगर/तेहरान: ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में अवैध रूप से घुसपैठ करने का ख़्वाब देखने वाले 13 गुजराती नागरिक मानव तस्करी के एक खतरनाक जाल में फँस गए हैं। उन्हें ईरान की राजधानी तेहरान में एक क्रूर गिरोह ने फिरौती वसूलने के लिए बंधक बना लिया है।
हाल ही में हरियाणा के युवकों को अवैध घुसपैठिए बता कर अमेरिका से देश वापस भेजे गए युवाओं के बाद यह मामला दिखाता है कि कैसे ‘डंकी रूट’ (अवैध रास्ता) लोगों की जान और सम्मान को खतरे में डाल रहा है।

0 नंगे कर बेतहाशा पिटाई : परिवार को भेजा वीडीओ

इस मामले में सबसे स्तब्ध करने वाला पहलू बंधकों पर हुए अत्याचार का है। ‘बाबा’ नाम के एक शख्स ने परिवारों को फोन करके सीधे 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। फिरौती न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

> क्रूरता की हद पार करते हुए, अपहर्ताओं ने बंधकों को निर्वस्त्र (नग्न) कर, ज़मीन पर औंधे मुंह लिटाकर पीटते हुए उसका वीभत्स वीडियो भी परिजनों को भेजा है।

अपहृत लोगों में गांधीनगर जिले के मानसा तालुका के बापूरा और बड़पुरा गाँव के एक दंपति (महिला और पुरुष) समेत कुल चार लोग शामिल थे, जो अन्य 9 गुजरातियों के साथ निकले थे।

0 हरियाणा के एजेंटों की साजिश: बैंकॉक से ईरान का खतरनाक रूट

16 अक्टूबर को ये 13 गुजराती, हरियाणा के दो एजेंट्स के सहारे ऑस्ट्रेलिया/यूरोप के लिए रवाना हुए थे। सभी थाई एयर एशिया की फ्लाइट से पहले बैंकॉक पहुँचे। बैंकॉक में कुछ दिन रुकने के बाद, एजेंटों ने उन्हें कतर और फिर वहाँ से ईरान भेज दिया। तेहरान पहुँचते ही सभी को बंधक बना लिया गया। चार लोगों को तेहरान के मरकजी ईरान नाम के एक होटल में रखा गया, जबकि बाकी अन्य लोगों को अलग-अलग ठिकानों पर कैद किया गया।

0 विधायक पटेल ने गृहमंत्री शाह को पत्र लिख मदद मांगी

क्षेत्रीय विधायक विधायक जयंतीभाई सोमभाई पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार को एक पत्र लिख इस घटना की जानकारी दी है।साथ ही गृहमंत्री से हस्तक्षेप कर उनके इलाके के तेहरान में बंधक चार लोगों को छुड़ाने आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया है।ज्ञात हो कि, गाँव के ही सूत्रों ने पुष्टि की है कि यही एजेंट पहले भी डंकी रूट से कई लोगों को अमेरिका भेज चुका था।

0 7 सुरक्षित लौटे, लेकिन 6 अभी भी बंधक

इस भयावह घटना के बीच राहत की खबर यह है कि कुल 13 लोगों में से तीन पहले ही गुजरात लौट आए थे, जबकि चार अन्य कल सुबह सुरक्षित वतन वापस लौट आए हैं।हालांकि, अभी भी 6 गुजराती तेहरान में इन क्रूर अपहर्ताओं के चंगुल में फँसे हुए हैं, जिनकी जान को खतरा बना हुआ है।