ISIS के भारत चीफ साकिब की मौत,तिहाड़ जेल में था बंद

इस्लामिक स्टेट (ISIS) के भारत में कथित प्रमुख साकिब अब्दुल हामिद नाचन की 28 जून 2025 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई।

TTN Desk

63 वर्षीय नाचन, जो पहले प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पदाधिकारी रह चुके थे, को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिसंबर 2023 में दिल्ली-पडघा ISIS आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया था। वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था।नाचन पर आरोप था कि उन्होंने खुद को ISIS का “अमीर-ए-हिंद” घोषित किया था और संगठन के लिए युवाओं को भर्ती करने के साथ-साथ उनकी शपथ (बैयत) दिलाने का काम किया। इसके अलावा, वह 2002-03 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में भी दोषी ठहराया गया ।

0 पहले भी आ चुका ब्रेन स्ट्रोक

NIA के अनुसार, नाचन और उनके समूह ने भारत की धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक उपकरण बनाने और आतंकी हमलों की योजना बनाई थी।उनके वकील के अनुसार, नाचन को 2021 और 2023 में पहले भी दो बार ब्रेन स्ट्रोक हो चुके थे। उनकी मृत्यु के बाद, उनके खिलाफ चल रहे सभी आपराधिक मामले कानूनी रूप से समाप्त हो जाएंगे।

0 रविवार को हो सकता है मुंबई में अंतिम संस्कार,सुरक्षा कड़ी की

उनके शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा, और अंतिम संस्कार रविवार को महाराष्ट्र के पडघा के पास बोरिवली गांव में होने की संभावना है। नाचन की मृत्यु के बाद, पडघा-बोरिवली क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।