
00 पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नागपुर में शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि
TTN डेस्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आगामी कार्यक्रमों को लेकर दो प्रमुख घोषणाएं की गई हैं…
* चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बी आर गवई की माँ कमलताई चंद्रचूड़ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की इवेट (IWA-RSS की महिला विंग) के एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनाया गया है। यह कार्यक्रम 5 अक्टूबर को अमरावती में आयोजित होगा।
* वहीं, 2 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) के अवसर पर नागपुर में होने वाले RSS के मुख्य कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट होंगे। यह समारोह संघ की स्थापना के 100वें साल की शुरुआत को चिह्नित करेगा और एक ऐतिहासिक समारोह होगा।
रामनाथ कोविंद दूसरे पूर्व राष्ट्रपति होंगे जो RSS के किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनेंगे। इससे पहले 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ के एक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए थे।
संघ अपना स्थापना दिवस विजयादशमी पर मनाता है। इसकी शुरुआत 1925 में विजयादशमी के दिन डॉ. बलराम कृष्ण हेडगेवार ने की थी।


