देखिए वीडीओ…कोरबा : चैंबर ऑफ कॉमर्स के योगेश बने फिर से अध्यक्ष,ओमी कोषाध्यक्ष और नरेंद्र बने महामंत्री,जानिए क्या कहा योगेश ने

00 परिवर्तन की बयार पर भारी पड़ा सत्ता से जुड़ाव,”पप्पू” के सिर ताज,”गज्जू” के हाथ मायूसी

TTN Desk

कोरबा।जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष योगेश जैन “पप्पू” और उनका पैनल भारी पड़ा है।वहीं गजानंद अग्रवाल “गज्जू” के पैनल को हार का सामना करना पड़ा है।अध्यक्ष पद पर गजानंद अग्रवाल को 510 , विनोद अग्रवाल को 66 और योगेश जैन को 574 वोट मिले है। इसी तरह 28 रिजजेक्ट हुए।

जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा का प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव आज मंगलवार 1 जुलाई को संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पदों के लिए मतदान हुआ।महामंत्री पद के लिए हुए चुनाव में नरेंद्र अग्रवाल ने जीत हासिल की। उन्हें 604 और सीधे मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी सुभाष केडिया को 543 वोट मिले।
कोषाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में योगेश जैन पैनल के ओमप्रकाश रामानी ने 581 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल मोदी को 341 मत मिले, जबकि गजानंद पैनल के विकास सचदेव 240 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

डीडीएम रोड स्थित चैंबर भवन में हुई चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और व्यापारी समुदाय ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को बधाई देने के साथ ही चैंबर के नए नेतृत्व से व्यापारिक हितों को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई जा रही है।चुनाव से पूर्व सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की गई किन्तु सफलता नहीं मिली।वहीं योगेश जैन का व्यवहार और उनका सत्ताधारी दल बीजेपी का नेता होना इस मायने में काम कर गया कि व्यापारियों को कहीं कोई दिक्कत आई तो उसको दूर करने में वे ज्यादा सक्षम होंगे हालांकि उनके पिछले कार्यकाल को ले कर आम चर्चा रही कि कोई उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी नहीं रही जिसके कारण नेतृत्व बदलना चाहिए किंतु बदलाव की इस बयार को पूरी तरह अपने पक्ष में मोड़ने में गजानंद अग्रवाल का खेमा सफल नहीं हो सका।यह भी कहा जा रहा कि राजनीति की बिसात पर व्यवसायियों के बीच भी जातिगत समीकरण बिठाने में योगेश जैन का अनुभव भी उन्हें काम आया।यह अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबले में प्रत्याशियों को मिले वोटों से भी जाहिर होता है।