देखिए वीडीओ…अहमदाबाद : रथयात्रा में हाथी बेकाबू, मची भगदड़, लोग बाल-बाल बचे

TTN Desk

आज, 27 जून 2025 को अहमदाबाद में निकली 148वीं जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जुलूस में शामिल हाथी अचानक बेकाबू हो गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

0 डीजे की आवाज से भड़के हाथी

खाड़िया इलाके के देसाई नी पोल के पास यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि भीड़ और डीजे की तेज़ आवाज़ के कारण तीन हाथी (एक नर और दो मादा) घबराकर अनियंत्रित हो गए।

0 महिला पुलिसकर्मी सहित 2 घायल

इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। एक युवक को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और लगभग 15 मिनट के भीतर हाथियों को शांत कर काबू में कर लिया।

0 हाथियों को काबू में कर फिर शुरू हुई रथयात्रा

हाथियों को ट्रैंक्विलाइज़र इंजेक्शन देकर रथ यात्रा मार्ग से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। ऐहतियातन यात्रा मार्ग से डीजे को भी बंद करा दिया गया। इस घटना के कारण रथ यात्रा को लगभग 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा, हालांकि बाद में यात्रा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रही।

0 जांच की जा रही

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है और हाथियों के व्यवहार में आए इस बदलाव की जांच की जा रही है।