
00 रायपुर में आया हृदयाघात,किसी को कोई मौका ही नहीं मिला
TTN Desk
कोरबा।पुराना बस स्टैंड के निकट निवासी वरिष्ठ पत्रकार,सेवाभावी प्रतिष्ठित नागरिक श्री जसराज जैन (78) का आज बुधवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया।परिजनों के मुताबिक वे रायपुर निवासी अपने मंझले बेटे राजेंद्र जैन के यहां गए थे और शब्द उनके ऑफिस में ही थे तब उन्हें हृदयाघात हुआ और वही वे चल बसे। उनके शोक संतप्त परिवार में धर्मपत्नी,पुत्र सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन,राजेंद्र जैन ,संतु जैन,पुत्री सुनीता संजय सुराणा बेरला सहित कोरबा निवासी प्रतिष्ठित बोहरा जैन परिवार के सदस्य शामिल है।परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार की ही शाम मोतीसागर पारा स्थित मुक्ति धाम में किया जाएगा।
0 सेवाभावी और जनहितैषी
जसराज जैन जी कोरबा में पत्रकारिता के आधार स्तंभ में से एक थे,जिन्होंने अपनी लेखनी में सदैव कोरबा के विकास,समस्याओं के निदान और जनकल्याण को प्राथमिकता दी।वे बेबाक रूप से अपने विचार रखने के लिए जाने जाते थे।शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ जनसेवा और रचनात्मक कार्यों के प्रति रुझान के कारण उन्होंने रोटरी क्लब,जैन समाज,कमलानेहरू शिक्षण समिति सहित विभिन्न नागरिक संगठनों के साथ जुड़ कर समर्पण भाव से कार्य किया।उनका ये आकस्मिक निधन पूरे शहर के लिए एक गहरे सदमे से कम नहीं है। द टाइम्स न्यूज.इन परिवार उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा इस गहन दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना के साथ है।


