फाइल फोटो : बालकों कर्मचारी
TTN डेस्क
कोरबा।बालकोनगर। वेदांता समूह के भारत एल्यूमिनियम कंपनी (बालकों) के कर्मचारियों का इस साल का दीवाली बोनस (एक्सग्रासिया) तय हो है।पिछले वर्ष 1 लाख 64 हजार का बोनस मिला था,जिसमें इस बार 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।यह राशि इस बार कोई 1 लाख 88 हजार 212 होगी।इससे बालकों के लगभग 900 नियमित कर्मचारी तो लाभान्वित होंगे ही इसके अतिरिक्त करीब 600 एग्जीक्यूटिव को भी इसका लाभ मिलेगा।
0 आई आर बैठक में यूनियनों ने रखा 15 प्रतिशत का प्रस्ताव,घोषणा इंटक से चर्चा के बाद हुई
हमारे सूत्रों के अनुसार बुधवार की दोपहर आई आर हेड विजय चंद्रा के साथ इंटक को छोड़ बाकी छह ट्रेड यूनियनों की बैठक हुई।प्रबंधन की ओर से विगत वर्ष की राशि में 11 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया करीब डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद सभी यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्धि पर वे अंतिम सहमति देते है।तब आई आर अधिकारी ने उच्च प्रबंधन से इस संबंध में चर्चा की बात कही।अपना 15 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दे कर सभी यूनियन प्रतिनिधि बैठक छोड़ कर आ गए।इसके बाद प्रबंधन ने इंटक यूनियन के प्रतिनिधियों से अल्प चर्चा की ओर बाकी यूनियनों ने जो 15 प्रतिशत वृद्धि की बात कही थी,उसी 15 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा इंटक से चर्चा बाद पूर्ण सहमति का ऐलान कर दिया।बोनस का भुगतान दशहरा पूर्व सभी कर्मचारियों के खाते में हो जाएगा।


