कोरबा,बालकोनगर।
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों ने दिखाई अपनी रचनात्मकता; बेहतरीन तस्वीरों ने मन मोहा
बालकोनगर, 1 सितंबर, 2025। वेदांता समूह की प्रमुख कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ‘मल्हार 3.0′ नामक दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी और कार्यशाला का सफल आयोजन किया। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमें बालको के प्रतिभाशाली कर्मचारियों द्वारा खींची गई खूबसूरत तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया, जिन्होंने प्रकृति के सौंदर्य और जीवन के विभिन्न रंगों को बखूबी कैमरे में कैद किया था।
’मल्हार 3.0’ में ‘आर्कियोलॉजिकल वंडर्स’, ‘नेचुरल स्केप्स’ और ‘कल्चर केलिडोस्कोप’ जैसे विषयों पर आधारित शानदार छायाचित्र प्रस्तुत किए गए। इस प्रदर्शनी में कंपनी की विरासत और सामुदायिक विकास की यात्रा को दर्शाने वाली तस्वीरें भी शामिल थीं। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के जाने-माने फोटोग्राफर गोकुल सोनी और दिल्ली के युवा फोटोग्राफर बिबेक छेत्री के दो-सदस्यीय पैनल ने प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं का चयन किया।
इस कार्यक्रम में एक ‘सेल्फी कॉर्नर’ और कैमरों की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें पुराने विंटेज क्लासिक कैमरों से लेकर आधुनिक डिजिटल कैमरों तक का प्रदर्शन किया गया। इससे दर्शकों को फोटोग्राफी उपकरणों की विस्तृत जानकारी मिली। यह प्रदर्शनी कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्कूल के छात्रों सहित सभी आगंतुकों के लिए खुली थी, जिसने इसे एक यादगार और आनंददायक अनुभव बना दिया।
बालको के सीईओ और निदेशक श्री राजेश कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि फोटोग्राफी हर छोटे दृश्य और क्षण में सुंदरता खोजने का हुनर सिखाती है। उन्होंने कहा कि ‘मल्हार 3.0’ जैसे आयोजन कर्मचारियों की रचनात्मकता और कल्पना को सामने लाने का एक सशक्त मंच हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कर्मचारियों की यही रचनात्मकता बालको को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएगी।
इस वर्ष ‘मल्हार’ का मुख्य आकर्षण फोटोग्राफी कार्यशाला रही, जिसमें पेशेवर फोटोग्राफरों ने प्रतिभागियों को फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत कराया। इस कार्यशाला में कैमरा हैंडलिंग, लाइटिंग तकनीक, एंगलिंग, कंपोज़िशन और मोबाइल फोटोग्राफी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।