देखें वीडीओ और फोटो..मौसम का रौद्र रूप :कोरबा ,रायपुर सहित अनेक जिले प्रभावित, तेज अंधड़ से जनजीवन प्रभावित,रायपुर अंधेरे में,टोल प्लाजा का शेड साइन बोर्ड उड़ा,कार पर शेड गिरा

OO कोरबा में गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे मौसम ने अचानक करवट ली।आसमान पर काले बादल छा गए और तेज हवाओं के कारण बड़े हिस्से में राख,कोयले की डस्ट और मिट्टी का भारी गुब्बार उठा कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हुई।

OO उधर रायपुर में तेज आंधी तूफान के चलते गुरुवार की शाम साढे चार बजे घनघोर अंधेरा छा गया, इसके बाद बारिश भी हुई। मौसम विभाग की माने तो करीब 60 से 70 किमी की गति से आई तेज हवाओं के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

OO छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबर है। वहीं मौसम का ऐसा विकाराल रूप देख लोग सहम गए। ऐसी हालत में जो जहां था वह वहीं ठहर गया।रायपुर,कवर्धा में पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है।

TTN Desk

कोरबा/रायपुर।मौसम के बदले तेवर से केवल कोरबा का हाल नहीं वरन छत्तीसगढ़ राज्य के अनेक जिलों में ये स्थिति बनी है।जिससे गर्मी से तो राहत मिली है किन्तु बिजली गुल होने और तेज अंधड़ के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। रायपुर-बिलासपुर, दुर्ग,कवर्धा,बलौदा बाजार भाटापारा,चांपा जांजगीर,जीपीएम सहित कई जिलों में आंधी-बारिश के कारण दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है। इस वजह से गर्मी और उमस से राहत है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। बस्तर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ सकती है। गुरुवार को दोपहर 4 बजे से राजधानी रायपुर में काले बादल छाए हुए है, वहीं तेज आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हो रही है। चारों तरह धूल के बादल छाए हुए है। कई इलाकों में पेड़ गिरने और बिजली गुल होने की खबर है।
कोरबा नगर निगम के पूर्व सभापति रामनारायण सोनी ने बताया कि वे रायपुर जा रहे है और रास्ते में तेज हवा के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।बिलासपुर रायपुर हाइवे पर देवरी के पास टोल प्लाजा का शेड,साइनबोर्ड पत्तों की तरह उड़ कर बिखर गए है । इधर रायपुर शहर में

तेलीबांधा में रोड के ऊपर बना शेड ढह गया जो कारों के ऊपर गिरा है।जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।