डीएसपीएम : रिटायर्ड कर्मचारी को सम्मान दी बिदाई

कोरबा।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व के मुख्य चिकित्सालय में कार्यरत कक्ष सेवक पी. बुसैय्या अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहाँ उन्हें पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र और कलाई घड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
​इस समारोह की अध्यक्षता मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने की। इस अवसर पर अति. मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत, सुनील सरना, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी और डॉ. एस. सी. खरे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
​संजीव कंसल ने पी. बुसैय्या की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सभी दायित्वों को बड़ी ईमानदारी और लगन के साथ निभाया। उन्होंने उनके अनुभव और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
​कार्यकारी अभियंता पन्ना लाल साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया और सेवानिवृत्त कर्मचारी का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, रजनी मरावी, राजीव पॉल, महिपाल कैवर्त, भुवनेश्वरी साहू, जयमंगल साहू, जीवन और राजकुमार केंवट ने भी सहयोग दिया।