छत्तीसगढ़ : इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से 3.37 करोड़ का सोना चांदी बरामद

TTN डेस्क

सोमवार की देर शाम बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में 3.37 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषणों के साथ एक यात्री पकड़ा गया है। रेलवे सुरक्षा बल ने गोंदिया स्टेशन पर यह कार्रवाई की। यात्री के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला, इसलिए मामला राजस्व खुफिया निदेशालय को सौंप दिया गया है।
बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में RPF ने सोने-चांदी के आभूषणों से भरा एक बैग बरामद किया।
स्लीपर कोच में सफर कर रहे नरेश पंजवानी नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जो श्रीनगर, गोंदिया का निवासी है। बरामदगी में लगभग 2.683 किलोग्राम सोने के आभूषण (लगभग ₹3.27 करोड़) और 7.440 किलोग्राम चांदी के आभूषण (लगभग ₹10.44 लाख) शामिल हैं।

0 नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज

आरोपी के पास से कोई वैध दस्तावेज या बिल न होने के कारण, मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को सौंप दिया गया है।