कोरबा।”बालको देश की शान” नाम चरितार्थ करने वाले युवाओं ने पकती उम्र के बीच एक बार फिर यहां आए और बचपन की यादों को ताजा करते हुए मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया। 70 से 90 के दशक के बीच यहां रह कर शिक्षा हासिल करने वाले ये तब के युवा अब देश के विभिन्न प्रांत में बस गए है किन्तु इनका दोस्ताना आज भी कायम है। ये भारत के विभिन्न शहरों मे अपनी रहते हुये देश के विकास के लिये अपना योगदान दे रहे हैं।कोई इंजीनियर तो कोई डाक्टर तो कोई उद्योगपति, वकील, शिक्षक, व्यवसायी, शासकीय कर्मचारी, अधिकारी आदि हैं पर इस मिलन समारोह मे सिर्फ ‘बालमित्र’ थे।
बालको नगर के साई मंगलम भवन में 14 एवं 15 जून 2025 को “मित्र मिलन समारोह” -का आयोजन किया गया। जिसमे उक्त तीस वर्षों के बीच बचपन में एक साथ पढ़े-लिखे और खेले दोस्तों 40 वर्षों के बाद एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिला। जो आज 55 से ज्यादा उम्र के हो गये है। लेकिन इस मिलन समारोह में सब दोस्तों ने वहीं 40 वर्ष पहले के अपने बचपना को याद किया और उस गुजरें दिनों की आप-बीती सुनाई। सभी मित्र वर्तमान में महाराष्ट्र, दिल्ली, एम.पी,झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, नागपुर, इन्दौर, कोलकाता और छत्तीसगढ़ के विभिन जिलों में निवासरत है।
प्रथम् दिवस बालको साईं मंगलम और दूसरे दिन 15 जून 2025 रविवार को कोरबा के सतरेंगा पर्यटन स्थल के हसीन वादियों के बीच बोटिंग, गेमिंग आदि का आनंद भी लिया और शाम को सभी दोस्त अपने-अपने निवास स्थल /शहर के लिए एक नयी ऊर्जा ले कर और पुनः मिलने की उम्मीद के साथ रवाना हो गये ।