मनी लॉन्ड्रिंग केस :दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिली, मई 2022 से जेल में थे

TTN Desk

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि सतेंद्र जैन लंबे वक्त से जेल में हैं. ट्रायल जल्द पूरा होने की कोई संभावना नहीं है. सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ 2017 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इसमें उन पर फरवरी 2015 और मई 2017 के बीच बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया था.

शुक्रवार को जमानत मिलने से पहले जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने परिवार के सदस्यों की बीमारी जैसी परिस्थितियों का हवाला देते हुए जमानत के लिए कई आवेदन किया था.इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी की चोट और छोटी बेटी की बीमारी के आधार पर चार सप्ताह की अंतरिम जमानत मांगी थी. मगर, कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी.