स्व. जसराज जैन की श्रद्धांजलि सभा और शांति मिलन में लोगों ने कहा ” वे एक प्रेरणादायक मिसाल,उनका योगदान महत्वपूर्ण”

0 डॉ. चरणदास महंत बोले- ‘उनके साथ काम कर जीवन में मिली महत्वपूर्ण शिक्षाएं’

TTN डेस्क


कोरबा । कोरबा अंचल के प्रतिष्ठित पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. जसराज जैन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 4 अक्टूबर, शनिवार को एक विशाल श्रद्धांजलि सभा एवं शांति मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पावर हाउस रोड स्थित पीली कोठी में आयोजित इस सभा में राजनीतिक, सामाजिक, और पत्रकारिता जगत के दिग्गजों समेत आम और खास लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। जो उनके प्रति गहरे सम्मान को दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने युवावस्था में जसराज जैन के साथ कार्य किया और उनके साथ रहने से जीवन में कई महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलीं।
हर वर्ग के लोगों ने दी अंतिम विदाई
इस सभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के साथ-साथ पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौहान,धरम निर्मले,हरीश परसाई ,पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा,राजकिशोर प्रसाद,निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर,पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी जैसे प्रमुख राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं। पत्रकारिता जगत से वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ केडिया,कमलेश यादव, वेद प्रकाश मित्तल,राजेंद्र जायसवाल,मनोज शर्मा,नरेंद्र मेहता,राजू ठाकुर,संजीत सिंहा सनद दास दीवान ,चैंबर ऑफ कॉमर्स से रामसिंह अग्रवाल, एमडी माखीजा,राजेंद्र अग्रवाल राजू,योगेश जैन,राजेंद्र अग्रवाल, सहित कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर और अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समाज के प्रत्येक वर्ग की उपस्थिति ने स्व. जैन के व्यापक प्रभाव को दर्शाया।

0 बुद्धिजीवी पत्रकारिता और विलक्षण प्रतिभा

वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने स्व. जसराज जैन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला…

* पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जसराज जैन न केवल एक बुद्धिजीवी पत्रकार थे, बल्कि उनके विचार एवं आचरण सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।

* बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने बताया कि जैन जी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध रहने और प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम करने की सलाह देते थे।

* पूर्व लायंस गवर्नर राम सिंह अग्रवाल ने उन्हें “विलक्षण प्रतिभा के धनी” बताते हुए कहा कि उनकी लेखनी में वह शक्ति थी, जिसने कोरबा के विकास को नई दिशा दी।

* वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव ने उनके संदेश को याद किया: “लेखनी का उद्देश्य निर्माण होना चाहिए, न कि विध्वंस। सकारात्मक पत्रकारिता से ही समाज में दीर्घकालिक पहचान बनाई जा सकती है।”

0 अंतिम यात्रा और पारिवारिक संकल्प
स्वर्गीय जसराज जैन का निधन 24 सितंबर को 82 वर्ष की आयु में हुआ था। उनकी अंतिम यात्रा में उमड़ा अपार जनसमूह उनके प्रति लोगों के प्रेम एवं सम्मान को दर्शाता है। जैन समाज में भी वे एक सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में पहचाने जाते थे। वे अक्सर लोगों से अपनी आय का एक अंश जरूरतमंदों के लिए रखने का आग्रह करते थे। श्रद्धांजलि सभा के अंत में उनके पुत्रों सुनील जैन, राजेंद्र जैन एवं संतोष जैन ने अपने स्वर्गीय पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प दोहराया। स्व. जसराज जैन का योगदान कोरबा में विकास के लिए सदैव प्रेरणा-स्रोत बना रहेगा।