कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष और पब्लिक नोटरी सुरेश कुमार शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद, बिलासपुर के आगामी चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
0 नामांकन के दौरान उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिवक्ता
सुरेश शर्मा के नामांकन केतसमय कई वरिष्ठ अधिवक्ता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर उनके साथ रजनीश निषाद, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह चंदेल, शीतलेश शुक्ला, सुधीर निगम, और जय प्रकाश गिलहरे समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त, बिलासपुर से भी कई अधिवक्ता, जिनमें एल. एन. तिवारी, हर्षवर्धन शुक्ला, शिरीष तिवारी, शशिकांत दिवाकर और पंकज पांडेय शामिल थे, नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए।
0 सदैव दी है अधिवक्ता हितों को प्राथमिकता
सुरेश शर्मा ने जिला अधिवक्ता संघ में हमेशा सदस्यों के हितों को प्राथमिकता दी है और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार काम किया है, जिसके कारण उन्हें अधिवक्ताओं का समर्थन प्राप्त है। साथ ही उनकी पहचान एक सेवाभावी,धर्मनिष्ठ व्यक्ति की भी है।m