रोटरी बिजनेस कॉन्क्लेव का सफल आयोजन : आपसी सहयोग और व्यापार के लिए नया डिजिटल मंच

TTN डेस्क


रायपुर: रोटरी क्लब ने शनिवार को एक भव्य रोटरी बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया, जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्यप्रदेश से आए प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोटरी सदस्यों को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में एक साझा मंच प्रदान करना है।

0 व्यापार वेबसाइट का हुआ विमोचन

इस अवसर पर रोटरी क्लब की एक नई बिजनेस वेबसाइट का भी विमोचन किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन संजय बुधिया ने बताया कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सदस्य न केवल भारत के अन्य राज्यों बल्कि विदेशों से भी रोटेरियन से जुड़ सकेंगे। वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद सदस्य अपनी व्यावसायिक जानकारी और अनुभव साझा कर सकेंगे, जिससे आपसी सहयोग और व्यापार के नए अवसर पैदा होंगे। इस पहल की बुनियाद रोटरी क्लब कोरबा के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संजय बुधिया ने रखी थी।

0 प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

लगभग चार घंटे चले इस कॉन्क्लेव में कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें उद्योगपति रमेश अग्रवाल, अविनाश बिल्डर्स के आनंद सिंघानिया, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी और उद्योग विभाग के निदेशक प्रभात मलिक (आईएएस) शामिल थे। कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश दवे, डीजी अमित जायसवाल और नवीन आहूजा सहित अनेक रोटरी क्लबों के सदस्य और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

0 सेवा के साथ-साथ व्यापार में भी सहयोग

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यों के साथ-साथ अब रोटरी का लक्ष्य व्यावसायिक समुदाय को एक मंच पर लाकर व्यापार और उद्योग में नए अवसरों को बढ़ावा देना भी है।