


00 महापौर और एमआईसी सदस्य ने की शिरकत; समाज को जल्द मिलेगा अपना सामुदायिक भवन
TTN डेस्क
कोरबा: तेलुगु समिति, कोरबा के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मकर संक्रांति की थीम पर आधारित एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोलियां बनाईं।
0 कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच चुने गए विजेता
प्रतियोगिता इतनी कड़ी थी कि जज वी. ममता नायडू और चयन समिति को विजेताओं के चयन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें:
* प्रथम स्थान: एम. कमला
* द्वितीय स्थान: सुनीता
* तृतीय स्थान: के. सरस्वती
विजेताओं को मुख्य अतिथियों के कर-कमलों से पुरस्कृत किया गया।
0 भवन के लिए महापौर और पार्षद ने दी सैद्धांतिक सहमति
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पी. आदिनारायण ने की। इस दौरान उन्होंने अतिथियों के समक्ष समाज के पास अपना भवन न होने की समस्या रखी। इस पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और पार्षद हितानंद अग्रवाल ने तत्काल प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि समाज भवन के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
0 अतिथियों ने सराहा समाज का प्रयास
* मुख्य अतिथि (महापौर): उन्होंने इस आयोजन को एक बेहतरीन पहल बताते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और त्योहारों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाना सराहनीय उद्देश्य है।
* विशिष्ट अतिथि (हितानंद अग्रवाल): उन्होंने कहा कि तेलुगु समाज अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है। मैं समाज के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा हूँ।
* कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद लोकेश भी मौजूद रहे।
0 समिति के सदस्यों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस सफल आयोजन में महासचिव एम. चिन्ना, कोषाध्यक्ष पी. सतीश, के.वी.एस. राव, वी. कृष्ण, बी. चिन्नय्य, के. कृष्ण राव, रामानय्य, सुधाकर, जीवन राव, हरिकेश, पी. ब्रह्माय और बोधराज सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नरेश वासुपल्ली ने किया और आभार प्रदर्शन पी. सतीश कुमार द्वारा किया गया।


