
00 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान अब सुंदर पिचाई और सत्या नडेला जैसे दिग्गजों की कतार में शामिल
TTN बिजनेस डेस्क
अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज Apple Inc. ने भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का नया चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) नियुक्त करने की घोषणा की है.
यह पद संभालने के बाद सबीह खान अब टेक दुनिया के उन गिने-चुने भारतीय मूल के लीडर्स में शुमार हो गए हैं, जिनमें गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
सबीह खान, जिनका जन्म भारत के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था, कंपनी में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
उनकी पदोन्नति ऐसे समय में हुई है जब वर्तमान COO, जेफ विलियम्स, इस महीने अपने पद से हट रहे हैं और इस साल के अंत तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे. विलियम्स ने Apple के iPhone मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
सबीह खान को Apple के ग्लोबल सप्लाई चेन और ऑपरेशंस में गहरी विशेषज्ञता हासिल है. उनकी नई भूमिका में, उन पर कंपनी के विशाल मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस की जिम्मेदारी होगी, जो दुनिया भर में Apple के उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण हैं. यह नियुक्ति भारतीय प्रतिभा के वैश्विक मंच पर बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाती है.


