ब्रेकिंग न्यूज़ : SMS अस्पताल में भीषण आग , ICU में 8 मरीज़ों की मौत

00 ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो ICU वार्ड में लगी आग; शॉर्ट सर्किट से हादसा होने का अनुमान

TTN डेस्क

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 मरीज़ों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएँ शामिल हैं।
यह अग्निकांड रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में हुआ। बताया गया है कि स्टोर में पेपर, आईसीयू का अन्य सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब रखे हुए थे। ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर और सीनियर डॉक्टर के अनुसार, आग लगने का अनुमानित कारण शॉर्ट सर्किट है। हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज़ थे, जबकि बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज़ भर्ती थे।

0 परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मृतकों और घायलों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। भरतपुर के रहने वाले शेरूं ने बताया कि धुआँ निकलना आग भड़कने से लगभग 20 मिनट पहले ही शुरू हो गया था। उन्होंने इसकी सूचना स्टाफ को दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात 11:20 बजे तक धुआँ बढ़ने लगा और प्लास्टिक की ट्यूब पिघलकर गिरने लगी।
शेरूं ने यह भी बताया कि मौके पर मौजूद वार्ड बॉय वहाँ से भाग निकले और उन्हें अपने मरीज़ को मुश्किल से खुद बाहर निकालना पड़ा। एक अन्य परिजन ने बताया कि हादसे के दो घंटे बाद उनके मरीज़ को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है और उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी भी नहीं दी जा रही है।

0 शासन स्तर पर जाँच कमेटी गठित

इस पूरे अग्निकांड और लापरवाही की जाँच के लिए शासन स्तर पर एक छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की विस्तृत जाँच करेगी।