


00 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत घुंचापुर के आश्रित गांव भुजनकछार में गौ तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक ट्रक (क्रमांक CG 14 MF 1374) को पकड़ा, जिसमें 75 से अधिक गायों को बेहद क्रूरता से ठूँस-ठूँसकर भरा गया था। इनमें से कई गायों की दम घुटने से मौत हो गई ।
TTN डेस्क
यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सरपंच के पति शनिच राम के नेतृत्व में गाँव वालों ने गाड़ी को रोक था। चालक मौका पाकर भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने गायों की जान बचाई।
0 जंगल में भी मिले मृत और घायल मवेशी
गाँव वालों ने बताया कि पास के जंगल में भी करीब 75 मवेशी रस्सियों से बंधे हुए मिले। उन्हें न तो चारा दिया गया था और न ही पानी, जिसके कारण कई की मौत हो चुकी थी। यह देखकर हर किसी की आँखें नम हो गईं।
सरपंच पति शनिच राम ने कहा, “गाय हमारी माँ है, और माँ को बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है। यह तस्करी लंबे समय से चल रही है, लेकिन अब हम गाँववाले चुप नहीं बैठेंगे। हमने प्रशासन को सूचना दी है और दोषियों को सख्त सजा दिलवाएंगे।”
0 प्रशासन की कार्रवाई और ग्रामीणों की मांग
सूचना मिलने पर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्र कुमार पटेल ने मौके पर पहुँचकर घायल मवेशियों का इलाज शुरू किया। वहीं, कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जाँच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने एक और ट्रक भी पकड़ा है, जिसमें 33 मवेशी भरे थे।
गाँव वालों ने एक स्वर में मांग की है कि तस्करों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाएँ दोबारा न हों। यह घटना शासन-प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।


