00छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थितल नंदनवन चिड़ियाघर की लोकप्रिय बाघिन ‘बिजली’ गंभीर संक्रमण से हारी जंग,वनमंत्री केदार कश्यप की पहल पर भेजा गया था गुजरात
रायपुर, 11 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के नंदनवन चिड़ियाघर की प्रिय बाघिन ‘बिजली’ की बीती रात गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में इलाज के दौरान मौत हो गई। 2017 में जन्मी ‘बिजली’ अपनी फुर्ती और शाही अंदाज के लिए पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय थी। अगस्त 2025 में बीमार होने के बाद उसे गंभीर रोग ‘पायोमीट्रा’ (गर्भाशय में संक्रमण) और गुर्दे की समस्या का पता चला था। बेहतर इलाज के लिए वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर चार दिन पहले उसे वनतारा भेजा गया था, लेकिन विशेषज्ञों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया न जा सका।
0 चार शावकों को जन्म दे बढ़ाई रौनक
2023 में ‘बिजली’ ने चार शावकों (पंचमुख, केशरी, मृगराज और इंद्रावती) को जन्म दिया।
जिनमें तीन नर और एक मादा शावक थे और उसने इनको जन्म देकर नंदनवन की रौनक बढ़ाई थी।
0 वनतारा ने बयान जारी कर दी जानकारी
जामनगर के बहुचर्चित अंबानी समूह के वनतारा की और से बिजली की मौत पर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया गया है।जिसमें लिखा है कि यह दुखद समाचार साझा करते हुए हमारा हृदय भारी है कि जंगल सफारी रायपुर की बहादुर बाघिन बिजली का कल रात हमें छोड़कर जाना हुआ, उसे बचाने के हर संभव प्रयास के बावजूद।
उन्होंने अंतिम क्षण तक अपार साहस के साथ संघर्ष किया, और उनके लंबे समय से देखभाल करने वाले तथा हमारी समर्पित टीम उनके साथ थी। उनकी इस यात्रा के दौरान आपकी प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे।
हमारा यह वादा है कि, जैसा हमने बिजली के लिए किया, वनतारा ज़रूरत में पड़े हर जंगली जानवर तक पहुंचना जारी रखेगा, अपनी विशेषज्ञता, करुणा और तकनीक को वहाँ तक पहुँचाएगा जहाँ उसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।”शांति ॐ शांति।