बड़ी खबर : राज्य सिविल सेवा अधिकारी नूपुर बोरा गिरफ्तार,छापे में मिले 2 करोड़ के जेवर और 92 लाख नगद

TTN Desk

असम सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा को आय से अधिक संपत्ति रखने और भूमि से जुड़े घोटालों के आरोपों में हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की स्पेशल विजिलेंस टीम ने गुवाहाटी और बारपेटा में उनके ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और गहने बरामद हुए हैं।

0 छापेमारी में क्या मिला?

* गुवाहाटी: बोरा के गुवाहाटी स्थित घर से लगभग 92 लाख रुपये नकद और 2 करोड़ रुपये के गहने बरामद किए गए।

* बारपेटा: बारपेटा में उनके किराए के घर से भी करीब 10 लाख रुपये नकद मिले।

। * सहयोगी के घर पर भी छापा: विजिलेंस टीम ने नूपुर बोरा के सहयोगी, लाट मंडल सुरजीत डेका के घर पर भी छापेमारी की।

0 क्या हैं आरोप?

मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि नूपुर बोरा पिछले छह महीनों से निगरानी में थीं। उन पर बारपेटा राजस्व सर्कल में रहते हुए पैसों के बदले हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पर करने का आरोप है।

0 कौन हैं नूपुर बोरा?

नूपुर बोरा ने 2019 में असम सिविल सेवा जॉइन की थी। उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कार्बी आंगलोंग में सहायक आयुक्त के रूप में की थी और जून 2023 तक इस पद पर रहीं। वर्तमान में वह कामरूप जिले के गोरोईमारी में सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।