
TTN डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा सस्पेंशन और शो कॉज नोटिस जारी किए जाने के बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार की आरा लोकसभा सीट से सांसद आर.के. सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह पूर्व में देश के गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं और केंद्रीय मंत्रिमंडल में ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का दायित्व भी संभाल चुके हैं।उन्होंने अपने इस्तीफे की सूचना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर दी है।
0 इस्तीफे का कारण: नोटिस में आरोपों का अभाव
आर.के. सिंह ने कहा कि वह पार्टी द्वारा जारी नोटिस का जवाब नहीं दे सकते, क्योंकि नोटिस में उन पर लगाए गए पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया था। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैंने पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।”
0 विवाद की जड़: ‘आपराधिक नेताओं को वोट न दें’ अपील
अपने त्यागपत्र में, प्रशासनिक पृष्ठभूमि वाले आर.के. सिंह ने स्पष्ट किया कि विवाद की वजह संभवतः उनका वह फेसबुक पोस्ट है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को वोट न देने की अपील की थी।
उन्होंने तर्क दिया कि “राजनीति का अपराधीकरण रोकना और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना राष्ट्र, समाज और पार्टी के हित में है।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पार्टी के कुछ लोग उनके इस विचार से सहमत नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया।


