बड़ी खबर…छत्तीसगढ़ : किसी को भनक भी नहीं लगी और तय हो गए विकास शील नए मुख्य सचिव

00 94 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील का छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनना तय हो गया है। वे एशियाई डेवलपमेंट बैंक (ADB), मनीला में कार्यकारी निदेशक के पद से रिलीव हो चुके हैं।

TTN डेस्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी का यह फैसला इतनी तेजी से लिया गया कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नौकरशाह भी हैरान रह गए।यही नहीं इस बात की भनक तक सत्ता और नौकरशाही में अपनी दखल रखने वाले अच्छे अच्छों को भी नहीं लगी।

0 निधि छिब्बर को भी नई जिम्मेदारी

विकास शील की आईएएस पत्नी निधि छिब्बर को भी नई जिम्मेदारी मिली है। वे अब नीति आयोग से नई पोस्टिंग पर जा रही हैं। बताया जा रहा है कि वे जल्द ही नीति आयोग से रिलीव हो जाएंगी।

0 विकास शील का करियर और शिक्षा

देहरादून के मूल निवासी विकास शील गुप्ता ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई और एमई किया है। उन्होंने 4 सितंबर 1994 को आईएएस सेवा में प्रवेश किया। शुरुआत में उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला, लेकिन नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर को चुना।
वे कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर रहे हैं। उन्होंने स्कूल शिक्षा, खाद्य, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों में सचिव का पद संभाला है। 2018 से वे केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं। हाल ही में वे जनवरी 2024 से एडीबी, मनीला में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

0 तेजी से हुआ फैसला

खबरों के मुताबिक, 12 सितंबर को डीओपीटी (Department of Personnel & Training) ने उन्हें वापस बुलाने का पत्र भेजा था। विकास शील के जल्द ही भारत लौटने और अगले हफ्ते तक रायपुर पहुंचने की संभावना है। सरकार बिना कोई जोखिम लिए जल्द ही उनके नए मुख्य सचिव बनने का आदेश जारी कर देगी।