
TTN डेस्क
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार की शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दिया।जिसमें उन्होंने ‘बचत उत्सव’ के अवसर का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण परदेशवासी ज़ोर दें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में भारतीय-निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दें।
0 गर्व से कहो, मैं स्वदेशी खरीदता हूँ
पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपनी जीवनशैली से विदेशी वस्तुओं को धीरे-धीरे हटाना होगा और भारतीय उत्पादों को अपनाना होगा। उन्होंने लोगों से कहा, “हमारी जेब में कंघी देशीबी है कि विदेशी है, हमें पता ही नहीं। अब हमें इससे मुक्ति पानी होगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर भारतीय का मिजाज ऐसा होना चाहिए कि वह गर्व से कहे, “मैं स्वदेशी खरीदता हूँ और स्वदेशी सामान की बिक्री भी करता हूँ।” प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों से भी आग्रह किया कि वे आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति दें और अपने राज्यों में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करें।
0 छोटे उद्योगों को मिलेगा ‘डबल फायदा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी से सूक्ष्म, लघु और कुटीर उद्योगों (MSMEs) को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से उनकी बिक्री बढ़ेगी और उन्हें कम टैक्स देना पड़ेगा, जिससे उन्हें ‘डबल फायदा’ होगा। उन्होंने भारत के समृद्ध अतीत का हवाला देते हुए कहा कि उस समय हमारी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार यही लघु उद्योग थे। उन्होंने MSMEs से अपील की कि वे ऐसे उत्पाद बनाएं जो गुणवत्ता में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हों और भारत का गौरव बढ़ाएं।
0 सरकार का ‘नागरिक देवो भवः’ मंत्र
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘नागरिक देवो भवः’ के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को हराया है और एक नया ‘नियो मिडिल क्लास’ उभर रहा है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में छूट और जीएसटी में कटौती जैसे निर्णयों से देश के नागरिकों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी में कमी से मध्यम वर्ग के लिए घर, गाड़ी और अन्य चीजें खरीदना आसान होगा। इसके साथ ही, होटल के कमरों पर जीएसटी कम होने से घूमना-फिरना भी सस्ता होगा। उन्होंने इन सभी फैसलों को देश के लोगों के लिए ‘डबल बोनांजा’ बताया।


