धीरेंद्र शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा 2.0’ का समापन, हिंदू राष्ट्र के लिए दिए 5 संकल्प

TTN डेस्क

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 10 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 रविवार रात 8:15 बजे वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गई। यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु भी मौजूद थे।

यात्रा के दौरान हुई सनातन सभा में धीरेंद्र शास्त्री ने ‘हर हिंदू जाग्रत हो’ का संदेश देते हुए हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए देश भर के हिंदू समाज से 5 संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को मजबूत आधार देने के लिए यह समय की आवश्यकता है कि हर हिंदू धर्म और राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निभाए।

🚩 धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए 5 संकल्प

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज से निम्नलिखित पांच संकल्प लेने का आह्वान किया…

* जुड़ो और जोड़ो (संघटन):
* हर व्यक्ति 5 परिवारों को कट्टर एवं जागरूक हिंदू बनाने का संकल्प ले, ताकि सामाजिक और धार्मिक एकता को मजबूती मिले।

* भगवा अभियान (पहचान):
* हर घर पर भगवा धर्म ध्वज लगाने की अपील की, जिसे उन्होंने गौरव और पहचान का प्रतीक बताया।

* साधु-संतों का मंडल (मार्गदर्शन):
* साधु-संतों को एक मंच पर लाया जाए, क्योंकि वे समाज की धुरी हैं, और उनके मार्गदर्शन में समाज को संगठित किया जाए।

* घर वापसी अभियान (शुद्धिकरण):
* बिछड़े हुए सनातनियों को वापस धर्म में जोड़ने के अभियान को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने इसे सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक अहम कदम बताया।

* मांस-मदिरा पर प्रतिबंध (पवित्रता):
* देशभर के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर मांस और मदिरा (शराब) की बिक्री व सेवन पर प्रतिबंध लागू करने की मांग उठाई।

🌟 यात्रा की विशेष बात
* इस यात्रा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मथुरा पहुंचे थे।
* उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के साथ पैदल यात्रा की और दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर बैठकर शास्त्री के साथ भोजन भी किया।