देखे वीडीओ..कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की टिप्पणी : एफआईआर करने कांग्रेसी पहुंचे सिविल लाइन थाने,पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने की बर्खास्तगी की मांग

OO भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश के मंत्री की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है। रायपुर में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंत्री विजय शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सिविल लाइंस थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

TTN Desk

रायपुर।कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

O प्रधानमंत्री से मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

विकास उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि यदि वे अपने मंत्रीमंडल की गरिमा और नैतिकता बनाए रखना चाहते हैं, तो तत्काल विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब विजय शाह विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं। पूर्व में भी उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन पर अभद्र टिप्पणी की थी।

O देशभक्ति की मिसाल है कुरैशी परिवार

उपाध्याय ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी एक वीर सैनिक हैं, जिन्हें देश सेवा के लिए स्पेशल सर्विस मेडल, ऑपरेशन विजय मेडल सहित 10 मेडल्स से सम्मानित किया जा चुका है। उनका परिवार पीढ़ियों से देश की सेवा करता आया है। उनके दादा ब्रिटिश भारतीय सेना में, पिता 1971 भारत-पाक युद्ध के वीर सिपाही और बेटा वायुसेना में शामिल होने की तैयारी में है। ऐसे परिवार की बेटी पर की गई टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि देश की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने जैसा है।