देखे वीडीओ और सुसाइड नोट …बड़ी खबर: कोरबा में नगर सेना के जवान ने कलेक्ट्रेट में जहर खा लिया,हॉस्पिटल में भर्ती,स्थिति में हुआ सुधार

TTN डेस्क

कोरबा। जिला कलेक्ट्रेट परिसर गणतंत्र दिवस से पहले उस समय हलचल हो गई जब नगर सेना (होमगार्ड) के एक जवान ने प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर जहर सेवन कर लिया। गंभीर हालत में जवान को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

0 प्रताड़ना का आरोप, सुसाइड नोट बरामद

पीड़ित जवान की पहचान संतोष पटेल के रूप में हुई है। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें संतोष ने अपनी इस जानलेवा कदम के लिए डिविजनल कमांडेंट और कोरबा जिला कमांडेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में जवान ने अधिकारियों द्वारा मानसिक प्रताड़ना और अनुचित तरीके से नौकरी से निकालने की बात कही है।

0 अस्पताल में नगर सैनिकों का जमावड़ा

घटना के बाद जिले के नगर सैनिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में जवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं। माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी बल तैनात कर दिया गया है।

0 विवादों में रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी

गौरतलब है कि कोरबा नगर सेना में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

* कुछ दिन पूर्व ही महिला सैनिकों ने जिला सेनानी (कमांडेंट) के खिलाफ विशाखा समिति में दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी।
* नगर सैनिकों का आरोप है कि विभाग में तानाशाही और प्रताड़ना का माहौल बना हुआ है।
* ज्ञात हो कि इससे पहले राजनांदगांव में भी एक जवान इसी तरह की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर चुका है, जिसके बाद अब कोरबा की इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0 प्रशासनिक जांच शुरू

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता जवान की जान बचाना है। सुसाइड नोट को जांच में शामिल कर लिया गया है और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।