देखिए वीडीओ…श्री गुजराती समाज का शरद पूर्णिमा उत्सव गरिमापूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया गया

TTN डेस्क

कोरबा।श्री गुजराती समाज द्वारा 7 अक्टूबर को जलाराम मंदिर परिसर स्थित समाज के भवन में शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ किया गया।

इस पावन अवसर पर, समाज के सदस्यों ने परंपरागत रूप से चंद्रमा की सोलह कलाओं के विहंगम दर्शन किए। इस अद्भुत पल के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व से नई पीढ़ी को अवगत कराया गया, जिससे वे अपनी संस्कृति से जुड़ सकें। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।समाज के सदस्यों ने प्रायोजक विनोद “राजू” भाई मकवाना के पुत्र आकाश मकवाना को जन्मतिथि की शुभकामनाएं दी।स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आनंद लिया।

उत्सव के दौरान, युवक-युवतियों सहित महिलाओं ने उत्साहपूर्वक गरबा नृत्य का आनंद लिया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो उठा। इसके अतिरिक्त, मनोरंजक कार्यक्रम के तहत महिला मंडल द्वारा हौजी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई और पुरस्कार जीता।

अंत में, समाज के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी सदस्यों को शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई दी और सभी ने खीर प्रसाद का सामूहिक रूप से स्वाद लेकर उत्सव का समापन किया। यह आयोजन समाज में एकता और संस्कृति के प्रति आस्था को मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।