


TTN डेस्क
मध्यप्रदेश के झाबुआ के ‘उत्कृष्ट मैदान’ में चल रहे ‘महाराज नो मेलो’ में आज एक बड़ी घटना घटी। मेले का आनंद ले रहे स्कूली बच्चों के साथ उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक ‘नाव वाला झूला’ बीच से टूटकर नीचे गिर गया।
सांदीपनि स्कूल के 14 विद्यार्थी (13 छात्राएं और 1 छात्र) घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्षमता से अधिक लोगों को बैठाना हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


