
00 अचानक बढ़ा जल स्तर, दो युवक- तीन युवती फंसे,रेस्क्यू की कोशिश जारी
TTN Desk
छत्तीसगढ के कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल देवपहरी स्थित चोरनई नदी का गोविंद झूंझा जल प्रपात बेहद प्रसिद्ध है।इसी जल प्रपात के पास पिकनिक स्पॉट पर बनाई गई छतरी में सोमवार की अपराह्न दो युवक और दो या तीन युवतियां नदी में अचानक जल स्तर बढ़ जाने से फंस गई है। जान बचाने के लिए वे ब्यू पाइंट के रूप में बनी गुमटी नुमा छतरी पर शरण लिए हुए है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उनके बचाव की कोशिश बचाव दल के सदस्यों के साथ शुरू की है। पुलिस व स्टेट डिजास्टर रिलिफ फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम के सदस्य मौके पर है।ग्रामीण भी वहां एकत्र थे ।पानी के तेज बहाव और तेजी से बढ़ती मात्रा के कारण बचाव कार्य के लिए ग्रामीण साहस नहीं जुटा पा रहे थे।बताया गया है फंसे हुए लोगों ने अपने परिजनों को मोबाइल से सूचना दी और उन्होंने पुलिस को खबर की।अभी ये साफ नहीं हुआ है कि फंसे हुए लोग कहां के है ।
देवपहरी का गोविंद झूंझ जल प्रपात बेहद प्रसिद्ध है। दूरदराज से यहां झरने का मनमोहक नजारा लेने पर्यटक पहुंचते हैं। मानसून काल में पर्यटकों के लिए इसे प्रशासन प्रतिबंधित कर देती है। फिर भी पर्यटक यहां आने का मोह छोड़ नहीं पाते है।दो साल पहले भी इसी तरह पड़ोसी जांजगीर- चांपा जिले के अकलतरा ग्राम महुआडीह निवासी दो युवक और दो युवतियां इसी स्पॉट पर फंस गई थी और पानी इतना बढ़ गया कि वे छतरी की छत पर चढ़े तब बच पाए थे । पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद चारो युवक- युवतियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला था।
आज सोमवार को फंसे लोगों को बचाने की कवायद जारी है।