00 छत्तीसगढ़ के कोरबा में पूरे दुस्साहस के साथ खुली गुंडागर्दी करते हुए मारपीट और डकैती करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों में 4 नाबालिग भी शामिल है। यह कार्रवाई सिविल लाइन रामपुर थाना और सीएसईबी चौकी के तहत की गई है।
TTN Desk
पीड़िता आरती यादव ने रविवार की आधी रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 10 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे उनका बेटा गब्बर यादव काम से घर लौट रहा था। तभी 15 ब्लॉक मैदान के पास कुछ आरोपियों ने उसे रोककर मारपीट की।
इसके बाद, आरोपी जिनमें मोहम्मद अब्दुल कादिर, मनोज यादव, आर्यन दीवान, और आदिल अंसारी शामिल थे, जबरदस्ती पीड़िता के घर में घुस गए। उन्होंने महिला और उनके गवाहों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।इन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हो। आरोपियों ने हॉकी स्टिक, लोहे की रॉड, बेल्ट और डंडों का इस्तेमाल किया।
इस दौरान आरोपियों ने घर से 1500 रुपये नकद लूट लिए और घर में लगे एसी, वॉशिंग मशीन, दरवाजा और आटा चक्की जैसे सामानों में तोड़फोड़ भी की।
0 पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर, और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना और चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए पैसे और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए हैं।
0 4 आरोपी गए जेल,नाबालिगों को भेजा बाल संप्रेक्षण गृह
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद बालिग आरोपियों को जिला जेल और नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।