देखिए वीडीओ…”उड़ता छत्तीसगढ़” : कोरबा में फिर हुई नशेड़ी लड़के लड़कियों के बीच भिड़ंत,बवाल का वीडियो वायरल

TTN Desk

पंजाब में नशाखोरी की युवाओं में लत के बाद ये “उड़ता” शब्द जुड़ गया था।अब छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहर कस्बों से जो तस्वीरें वीडीओ वायरल हो रहे है उसे देख हमारे राज्य को भी “उड़ता छत्तीसगढ़” कहा जाने लगे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

0 मॉल के पास बवाल का वीडियो वायरल

ताजा वायरल वीडीओ अपने कोरबा का है।जिसमें नशे में धुत और ग्लैमरस कही जाने वाली अधनंगी ड्रेस में युवतियां हंगामा कर रही है।युवाओं का दो समूह भी आपस में भद्दी गालियों के साथ भीड़ रहा है और मौके पर पहुंची पुलिस बीच बचाव कर स्थिति नियंत्रण में कर रही है।ये सारा कुछ शहर के मॉल के बाहर हो रहा है। एक एसयूवी वाहन में भी तोड़फोड़ हुई।मॉल में स्थित ओएनसी बार से मदमस्त हो कर निकले बिगड़े युवाओं के समूह में पहले भी भिड़ंत की घटनाएं हो चुकी है।

0 आम होते जा रही ऐसी घटनाएं

अब तो ये आम सा होता जा रहा है।कुछ दिन पहले भी एक युवती ने आधी रात नशे में यहां पहुंच हंगामा किया था ।वैसे ही एक घटना में बड़े घर के बिगड़ैल नशेड़ी युवक युवतियों ने cseb पुलिस चौकी के सामने ही सड़क पर बवाल किया था।

0 होनी चाहिए सख्त कार्यवाही

आम शांतिप्रिय शहरी इससे आशंकित है कि कहीं बात बेबात वे इन नशेड़ियों के शिकार न बन जाए।शासन प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि इसे गंभीरता से ले और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।