देखिए तस्वीरें..बड़ी खबर : कोलकाता में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, 7 लोगों की मौत

0 हवाई,रेल,मेट्रो,सड़क यातयात बाधित,पूजा का मजा हुआ किरकिरा

कोलकाता: सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण कोलकाता में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। पिछले 24 घंटों में शहर में लगभग 247.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया।
इस जलजमाव के बीच बिजली का करंट फैलने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिससे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।

0 जनजीवन अस्त-व्यस्त, यातायात बाधित

सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो में गाड़ियाँ आधी से ज़्यादा डूबी हुई दिख रही हैं। कई घरों और आवासीय परिसरों में भी पानी घुस गया है।

0।हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित

बारिश और खराब मौसम के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। इसके कारण 30 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 42 उड़ानें लेट हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हावड़ा और सियालदह डिवीजनों के रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से हावड़ा-जंगीपुर एक्सप्रेस (13113) और सियालदह-हजारद्वारी एक्सप्रेस (13177) जैसी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है।