00 तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मास्युटिकल इकाई में सोमवार सुबह (30 जून, 2025) हुए एक भीषण विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हैं। यह तेलंगाना के इतिहास का सबसे भयावह औद्योगिक हादसा माना जा रहा है।
TTN Desk
यह विस्फोट सोमवार सुबह 9:20 से 9:35 बजे के बीच सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज (MCC) उत्पादन इकाई में हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई और फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत ढह गई।
0 क्या है हादसे का कारण ?
प्रारंभिक जांच में संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया को हादसे का कारण माना जा रहा है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ड्रायर यूनिट में दबाव बढ़ने या एयर हैंडलिंग यूनिट में रुकावट के कारण यह विस्फोट हुआ। हालांकि, सटीक कारण का पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की जांच जारी है।
0 धमाका इतना शक्तिशाली कि ढह गया फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा
विस्फोट के कारण फैक्ट्री की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिसके मलबे में कई कर्मचारी फंस गए। कुछ कर्मचारी 100 मीटर दूर तक उछल गए, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
0 मलबे से निकले 31 शव
मंगलवार सुबह (1 जुलाई, 2025) तक 34 लोगों की मौत। 31 शव मलबे से निकाले गए, 3 की अस्पताल में मौत हुई है। कई शव जले होने के कारण डीएनए टेस्टिंग से पहचान की जा रही है। 24 से अधिक लोग घायल है जिनमें अनेक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को चार अस्पतालों में भर्ती किया गया, 12 वेंटिलेटर पर। जहरीली गैसों से श्वसन तंत्र प्रभावित। हादसे के समय 108 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें 90 विस्फोट स्थल पर थे। कई कर्मचारी अभी लापता, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वहीं मृतकों में अधिकांश बिहार झारखंड के अप्रवासी मजदूर बताए जा रहे है।
0 बचाव और राहत अभियान
NDRF, SDRF, और तेलंगाना अग्निशमन विभाग की टीमें मलबे से लोगों को निकाल रही हैं। 15 फायर टेंडर और रोबोट्स का उपयोग किया ।बचाव कार्य मंगलवार को भी जारी है।घायलों को तुरंत संगारेड्डी और हैदराबाद के अस्पतालों में ले जाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने फोरेंसिक टीम भेजी।प्जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने 30 मिनट में घटनास्थल पहुंचकर बचाव का नेतृत्व किया।
0 सीएम पहुंचे घटनास्थल
ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया, घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया। पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति गठित।
0 राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,राहुल ने शोक जताया
नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, और बीजेपी नेता जी. किशन रेड्डी,अरविंद केजरीवाल सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया और घायलों के लिए प्रार्थना की।